sarkariwardi

SARKARI WARDI

www.sarkariwardi.com

UPPSC 2023 Exam Calendar for All Exams

पद नाम

UPPSC 2023 Exma Calendar for All Exams

पोस्ट की तारीख

02 जनवरी 2023 | 12:01 पर

संक्षिप्त सूचना

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग UPPSC, Prayagraj ने आगामी परीक्षाओं 2023 का तिथिवार कैलेंडर जारी किया है । जो अभ्यर्थी जो उत्तर प्रदेश PCS परीक्षा का आवेदन किए थे , वे अपनी परीक्षा तिथि चेक कर सकते हैं । उम्र की सीमा योग्यता, वेतनमान, चयन की प्रक्रिया तथा कुल पदो की संख्या के लिए इसी पोस्ट में दिए गए ऑफिसियल नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर के पढ़े।

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC)

UPPSC परीक्षा कैंलेंडर 2023 सभी आगामी परीक्षा तिथियां

UPPSC 2023 परीक्षा कलेंडर संक्षिप्त सूचना

WWW.SARKARIWARDI.COM

महत्वपूर्ण तारीख

  • कैलेंडर जारी होगा : 02/01/2023
  • परीक्षा शुरु : 08/01/2023
  • परीक्षा समाप्त : 09/10/2023
  • पोस्ट वाइज परीक्षा तिथि के लिए नोटिस अवश्य पढ़ें।

आयोजित परीक्षा

  • उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग UPPSC , प्रयागराज 2023 में विभिन्न भर्ती परीक्षा आयोजित की जाती है।

UPPSC Exam Date / UPPSC 2023 Calendar

परीक्षा नाम परीक्षा तिथि भर्ती विवरण
UPPSC चिकित्सा अधिकारी आयुर्वेद स्क्रीनिंग परीक्षा 2022 08/01/2023 Click Here
UPPSC APO 2022 मेन परीक्षा 09-10 जनवरी 2023 Click Here
UPPSC न्यायिक सेवा PCS J प्री परीक्षा 2022 12/02/2023 Click Here
UPPSC खान अधिकारी मुख्य परीक्षा 2022 19/03/2023 Click Here
UPPSC राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा प्री/AFC परीक्षा 2023 14/05/2023 NA
UPPSC न्यायिक सेवा PCS J मेन परीक्षा 2023 23-25 मई 2023 Click Here
UPPSC राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा मुख्य परीक्षा 2023 23/06/2023 NA
UPPSC सहायक वन संरक्षक AFC मुख्य 2023 परीक्षा 09/10/2023 NA

UPPSC परीक्षा कैलेंडर 2023

  • उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग UPPSC ने 2023 में होने वाली विभिन्न परीक्षाओं का शेड्यूल 02 जनवरी 2023 को जारी कर दिया है।
  • कोई भी अभ्यर्थी वह उत्तर प्रदेश का हो या अन्य राज्य का, UPPSC द्वारा आयोजित होने वाली इनमें से किसी भी परीक्षा में आवेदन किया तो , वह कैलेंडर में अपनी परीक्षा के दिन की जानकारी प्राप्त कर सकता है।
  • उनके सामने इस पेज में उनकी परीक्षा की तिथि का विवरण दिया गया है, साथ ही जिस भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है उसका विवरण भी उपलब्ध है।
  • परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा की तिथि से लगभग 10 दिन पहले जारी किए जाएगें ।
  • आयोग द्वारा परीक्षा की तिथि में परिवर्तन भी किया जा सकता है, इसके लिए लोक सेवा आयोग उत्तर प्रदेश की अधिकारिक वेबसाइट को लगातार विजिट करते रहें।

खान सर की ये किताबें हर नौकरी में सेलेक्शन दिला रहीं

Khan sir patna 2022

खान सर की सारी किताबें देखें

Click Here

कुछ महत्वपूर्ण लिंक

UPPSC कैलेंडर 2023 डाउनलोड करें

Click Here

UPPSC ऑफिसियल वेबसाइट

Click Here